सवाल : एक पत्नी को कैसे खुश
रखा जा सकता है?
जवाब : एक पत्नी को खुश रखना कोई
ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है,
इसके लिये सिर्फ़ आपको बनना होगा-
1. एक दोस्त
2. साथी
3. प्रेमी
4. रसोईया
5. इलेक्टीशियन
6. कॉरपेंटर
7. प्लम्बर
8. मेकैनिक
.
.
.
.
.
.
312. अच्छा श्रोता
313. अच्छा कैशियर
.
.
.
.
.
.
.
554. कवि
555. खुद पर निर्भर
.
.
.
.
.
.
.
.
714. एक मनोवैज्ञानिक
715. एक ज्योतिष
.
.
.
.
.
.
.
.
.
997. स्टाइलिश
998. फ़ैशनेबल
999. ड्राईवर
लेकिन ये जरा भी मुश्किल नहीं है । आप बन सकते हैं,
एक पत्नी सिर्फ़ इतना ही तो चाहती हैं अपने पति से
अगर कुछ छुट गया हो तो बता दें…